Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

दो हजार किमी से गांजे की तस्करी, एमपी बॉर्डर पर सीआईडी ने पकड़ा 100 किलो गांजा


दो हजार किमी से गांजे की तस्करी, एमपी बॉर्डर पर सीआईडी ने पकड़ा 100 किलो गांजा

चित्तौड़गढ़.रवि प्रकाश अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध, राजस्थान, जयपुर ने बताया कि सीआईडी क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर सरहद ग्राम केली ईलाका थाना कोतवाली, निम्बाहेड़ा चितौडगढ में एक कार से 100 किलोग्राम अवैध गांजा मय कार चालक को डिटेन कर थाना कोतवाली निम्बाहेडा, जिला चित्तौडगढ पर पेश किया। जिस थानाधिकारी कोतवाली, निम्बाहेडा द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा जब्त कर कार चालक राजमल जैन को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया 

है। यह अवैध गांजा करीब 2000 किमी दूरी से चिन्तापली जिला विशाखापट्टनम, आन्ध्र प्रदेश से कांकरोली, राजस्थान लाया जा रहा था। टीम ने गांजा मंगवाने वाले एवं तस्करी में लिप्त भीमराज कुमावत हाल निवासी कांकरोली को त्वरित कार्यवाही करते हुए डिटेन कर थाना कोतवाली, निम्बाहेड़ा पर पेश किया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। विजय कुमार सिंह, महानिरीक्षक पुलिस अपराध, राजस्थान, जयपुर ने बताया कि आंध्र प्रदेश से राजस्थान में अवैध गांजे की तस्करी संबंध में तकनीकी एवं सूत्र सूचनाओं से पुष्टि होने पर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप अधीक्षक पुलिस, सीआईडी क्राईम ब्रांच के दिशा-निर्देशन में सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम जिला 

चित्तौडगढ की तरफ आसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु खाना की गई। टीम ने मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर तकनीकी एवं आसूचना तंत्र से सूचनाएं एकत्र कर करीब 2 हाजर किमी दूरी से चिन्तापली जिला विशाखापट्टनम, आन्ध्र प्रदेश से कांकरोली, राजस्थान कार अल्टो में तस्करी कर लाया जा रहा 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। गांजा 2-2 किलो के पैकेट में कार के बोनट, सीटो के अंदर, गैस कीट की टंकी, स्टेपनी रखने की जगह पर छिपा कर लाया जा रहा था। कार चालक राजमल जैन पुत्र हस्तीमल जैन उम 43 साल निवासी 363/2, हाउसिंग बोर्ड, ब्यावर, जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने गांजा मंगवाने वाले एवं तस्करी में लिप्त भीमराज कुमावत पुत्र घीसू लाल कुमावत उस 44 साल निवासी डांग का खेडा, थाना करेडा, जिला भीलवाडा हाल निवासी कांकरोली को त्वरित कार्यवाही करते हुए डिटेन कर थाना कोतवाली, निम्बाहेडा पर पेश किया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ पर अभियुक्त भीमराज कुमावत ने बताया कि वह पिछले काफी समय से कारों अल्टो, मारुति 800, टाटा सफारी को ड्राईवर के साथ विशाखापट्टनम, आन्ध्र प्रदेश के रवाना कर स्वंय कांकरोली से अहमदाबाद/दिल्ली जाकर फ्लाइट से विशाखापट्टनम जाता है। वहां के स्थानीय तस्करों के माध्यम से चिन्तापली, विशाखापट्टन के जंगलों से गांजा अवैध रुप से खरीद कर कारों में लोड करवा कर कार को ड्राईवर के साथ राजस्थान के लिये रवाना कर देता है एवं स्वंय विशाखापट्टनम से फलाईट से बैठकर आ जाता है। करीब दो वर्ष पूर्व भी भीमराज द्वारा मंगवाई गई गांजे से भरी टाटा सफारी को थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा बरामद किया गया था। उक्त प्रकरण में भीमराज कुमावत वांछित चल रहा था। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में कानिस्टेबल मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।