खास बातें
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,172 लोगों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को नए मरीजों की संख्या दो लाख से कम हो गई थी और मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई थी। इस बीच, देश में ब्लैक फंगस भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना महामारी से जुड़े सभी अपडेट्स...
लाइव अपडेट
07:49 AM, 26-May-2021 खौफनाक कोरोना: 24 घंटे में फिर 4 हजार पार मौतें देश में जहां एक ओर नए मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े से दहशत का माहौल बना हुआ है।
देश में बीते 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4172 की जान जा चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 27,156,382 पहुंच गए हैं। जबकि अब तक 311,421 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
07:32 AM, 26-May-2021 Coronavirus Live: फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4172 की मौत देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,172 लोगों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को नए मरीजों की संख्या दो लाख से कम हो गई थी और मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई थी। इस बीच, देश में ब्लैक फंगस भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना महामारी से जुड़े सभी अपडेट्स...