PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़ सरपंच आबादी भूमि रूपांतरण की एवज में मांगे डेढ़ लाख रुपये,80 हजार रिश्वत लेते है एसीबी ने किया ट्रैप
रायपुर उपखंड के प्रतापगढ़ गांव का मामला
पाली मारवाड़
पाली जिले के रायपुर उपखंड के अंतिम छोर पर बसे प्रतापगढ़ ग्राम के आबादी भूमि के रूपांतरण करने की एवज में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 80 हजार रिश्वत के आरोप में सरपंच व उसके सहयोगी दलाल को गिरफ्तार किया। पाली एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत चंद ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महेंद्र सिंह नहारपुरा व सोनूसिंह को भी गिरफ्तार किया।आरोपियों ने ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ क्षेत्र में स्थित कब्जासुदा भूमि पर मकान निर्माण कार्य रुकवा उक्त भूमि में रूपांतरण करवाने की एवज में रुपयों की मांग की।पिछ्ले कई दिनों से सरपंच ने कब्जासुदा भूमि पर मकान निर्माण नहीं करने दे रहा था । निर्माण की एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की जिसमें प्रतापगढ़ सरपंच गुलाब सिंह व दलाल सोनू सिंह द्वारा रिश्वत 1लाख 35 हजार में सौदा तय हुआ।जिसकी प्रथम किस्त के रुप में अस्सी हजार रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों दबोच लिया।
की जेब में पैसे रखते ही एसीबी ने दबोचा….
परिवादी कालूराम पुत्र नाथूराम जाति गुर्जर निवासी आंबा तहसील रायपुर परिवादी सोहनलाल पुत्र नाथूराम जाति गुर्जर निवासी आंबा से आरोपियों ने निर्माण के लिए भूमि रूपांतरण की एवज में सरपंच गुलाब सिंह व उनके सहयोगी महेंद्र सिंह पुत्र खूम सिंह निवासी नाहरपुरा ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ रायपुर व सोनू सिंह पुत्र रतन सिंह जाति रावत निवासी नाहरपुरा ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ रायपुर ने रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिस पर समय अनुसार परिवादी ने आरोपी को 80 हजार की रिश्वत दी जिस पर सोनू सिंह ने रिश्वत की राशि पेंट में डालते हुए एसीबी ने धर दबोचा।इस कार्रवाई में राकेश वर्मा निरीक्षक एसीबी(एसयू) अजमेर,मुख्य आरक्षक किशन सिंह, कांस्टेबल मोहनलाल, हनुमान सिंह, यशपाल सिंह, दिनेश कुमार व जगदीश राम मोहनसिंह कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।
सरपंच ने कहा मेरा पैर फैक्चर है दलाल को भेजा रिश्वत की रकम लेने…
तय समयानुसार परिवादी रिश्वत की राशि लेकर महेन्द्र सिंह को फोन किया तो उसने अपने पैर में फ्रेक्चर होने की बात कहते हुए यह राशि व नाहरपुरा निवासी सोनू सिंह पुत्र रतन सिंह रावत को देने की बात कही। इस पर सोनू सिंह यह राशि लेकर गया और महेन्द्र को दी। एसीबी ने रास-ब्यावर बाइपास पर चढ़ावतों की ढाणी के निकट आरोपी महेन्द्र, दलाल सोनू सिंह को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया। सरपंच गुलाब सिंह को ब्यावर से गिरफ्तार किया।