Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

कानून व्यवस्था रखने हेतु विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

 


डूंगरपुर /जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी, 16 सितम्बर को बाबा रामदेव जयंती, 19 सितम्बर को अन्नत चतुर्थदशी, 22 सितम्बर को रथोत्सव, 07 अक्टूबर को नवरात्री स्थापना, 13 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 14 अक्टूबर को महानवमी, 15 अक्टूबर को विजयादशमी दशहरा एवं 19 अक्टूबर को बारावफात एवं आगामी आने वाले त्यौहारों, पर्व, मेलों के कारण सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ होने की संभावना को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं कोविड-19 एडवायजरी की पालना हेतु उपखण्ड मजिस्ट्रेट को  विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट एतद्द्वारा नियुक्त किया गया है। 

जारी आदेश के अनुसार तहसील डंूगरपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट डंूगरपुर, तहसील सागवाड़ा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सागवाड़ा, तहसील आसपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट आसपुर, तहसील बिछीवाड़ा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बिछीवाड़ा, तहसील सीमलवाड़ा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीमलवाड़ा, तहसील चिखली के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट चिखली, तहसील गलियाकोट के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गलियाकोट, तहसील साबला के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट साबला, तहसील झौंथरीपाल के लिए तहसीलदार झौंथरीपाल, तहसील दोवड़ा के लिए तहसीलदार दोवड़ा एवं तहसील गामड़ी अहाड़ा के लिए तहसीलदार गामड़ी अहाड़ा को नियुक्त किया है। 

जारी आदेश के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट पूरी सतर्कता के साथ निगरानी रखेंगे तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार इनके सहयोग में रहेंगे। 

जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डंूगरपुर जिले की कानून व्यवस्था हेतु समग्र प्रभारी ओवर इन्चार्ज रहेंगे तथा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे एवं समय-समय पर जिला कलक्टर को कानून व्यवस्था की रिपोर्ट करेंगे।